राजगढ़, ब्यावरा: ब्यावरा में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) इकरार अहमद ने बाजार में कचरा फेंकने वाले दुकानदारों को एक अनोखे तरीके से स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कर्मचारियों से उन दुकानदारों की दुकानों के सामने ही सारा कचरा वापस डलवा दिया, जिन्होंने सड़क किनारे कूड़ा फेंका था।
यह घटना तब हुई जब CMO इकरार अहमद ब्यावरा के एक कॉम्प्लेक्स के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि मेन रोड के किनारे बोरियों में भरकर कचरा फेंका गया है, जिसे गायें खा रही थीं। CMO ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर कचरे की जांच की। उन्होंने पाया कि बोरियों में बड़ी मात्रा में कूड़ा था।
इसके बाद, उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिस-जिस दुकानदार ने यह कचरा फेंका है, उनकी दुकानों के ठीक सामने ही वह सारा कचरा वापस डाल दिया जाए। इस कार्रवाई से उन दुकानदारों को उनकी गलती का एहसास हुआ और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी भी मिली। CMO की इस पहल को शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।


