सनावद, श्रावण मास के तीसरे सोमवार को ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में उमड़ रही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने आज तीर्थ नगरी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
कमिश्नर सिंह ने अपनी पत्नी के साथ ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिरों के दर्शन पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि श्रावण मास में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो और उनकी यात्रा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सिंह ने टिकट काउंटर सहित श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था और पूरे स्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर में अत्यधिक भीड़ से अव्यवस्था न हो, इसके लिए रैंप के जरिए श्रद्धालुओं को मंदिर में भेजा जा रहा है, जिससे वे आसानी से दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का पूजन कर सकें.
यह दौरा श्रावण मास के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है.