पन्ना, 21 जुलाई 2025: पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की बदहाली को लेकर तेजतर्रार कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी ने आज शाहनगर जनपद के ग्राम मलघन से दंडवत यात्रा शुरू कर दी है। बारिश के कारण दलदल में तब्दील हुए कच्चे मार्गों से दंड भरते हुए श्री तिवारी आगे बढ़े।
उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और ग्रामीण “रघुपति राघव राजा राम, पति के पावन सीताराम” की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे।अनिल तिवारी ने बताया कि आजादी के 78 साल बाद भी इस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। उन्होंने बताया कि बरसात में सड़कविहीन गांवों में किसी की तबीयत बिगड़ने, गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने या कोई अपराध होने पर एंबुलेंस या डायल 100 जैसी आपातकालीन सेवाएं पहुंचना भी मुश्किल होता है।
उन्होंने कहा कि बीमार या गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया में खबरें आती रहती हैं, और शासन-प्रशासन को अनगिनत आवेदन व ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
तिवारी ने बताया कि अनगिनत प्रयासों के बाद भी ध्यान न दिए जाने पर यह आखिरी प्रयत्न बचा था, शायद अब शासन-प्रशासन को यहां की समस्या नजर आ जाए। उन्होंने बताया कि यह दंडवत यात्रा 7 दिनों तक चलेगी और जहां तक सड़क निर्माण की आवश्यकता है, वहां तक पूरी की जाएगी। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ देवी-देवताओं के मंदिरों और गौमाता को भी ज्ञापन सौंपे जाएंगे।