नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की पुरजोर मांग की है। उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है कि देश हित में RSS पर बैन लगाया जाना चाहिए। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे वास्तव में सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।
खड़गे के बयान की मुख्य बातें:
बैन की मांग: खड़गे ने साफ तौर पर कहा, “यह मेरा विचार है कि RSS पर बैन लगाना चाहिए।”कानून-व्यवस्था का मुद्दा: उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बीजेपी-आरएसएस के कारण कानून-व्यवस्था की दिक्कतें हो रही हैं।सरदार पटेल का हवाला: अपनी मांग को मज़बूती देने के लिए, खड़गे ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक ऐतिहासिक पत्र का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि पटेल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे एक पत्र में यह बात कही थी कि RSS ने ही ऐसा माहौल बनाया, जिससे महात्मा गांधी की हत्या हुई।
PM मोदी और शाह को चुनौती: खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे सच्चे अर्थों में सरदार पटेल का सम्मान करते हैं, तो उन्हें RSS पर बैन लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए।खड़गे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजनीतिक गलियारों में विचारधारा और इतिहास को लेकर बहस तेज़ है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा सीधे तौर पर RSS को महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार माहौल बनाने से जोड़ने और बैन की मांग करने से राजनीतिक तापमान बढ़ने की संभावना है।


