मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने संकेत दिया है कि यदि राज्य में उसकी सरकार बनती है, तो एक मुस्लिम डिप्टी सीएम नियुक्त किया जा सकता है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर समय और परिस्थिति बनीं, तो आरिफ मसूद उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।”
उनके इस बयान पर मंच पर मौजूद विधायक आरिफ मसूद मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते नजर आए।वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “मसूद का हाल भी जीतू पटवारी जैसा हो सकता है।”राजनीतिक हलकों में पटवारी के इस बयान को कांग्रेस की अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।


