रायपुर के शक्तिनगर में की गई मोहल्लाबंदी.
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में मोहल्लाबंदी देखने को मिल रही है.
रायपुर के शक्ति नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पास लगे इस बैरिकेट्स में इलाके के ही 2 लोगों को बिठा दिया गया है, जो खुद मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही गैरजरूरी कामों से बाहर निकलने वालों को रोका भी जा रहा है. जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है, तब से लोगों से अपील की जा रही है कि वे लॉक डाउन के दौरान खुद की सुरक्षा करते हुए पूरे परिवार के साथ घर पर ही रहें.
इसलिए की गई कवायद
स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कई लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसी स्थिति में ना केवल शक्तिनगर बल्कि राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह की कवायद की गई है. यहां आकाशवाणी केंद्र के पीछे मोहल्ले में भी स्थानीय निवासियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाकर बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है और अपील की जा रही है कि यहां से भी लोग बाहर ना निकलें.ये भी पढ़ें:
CORONA: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, लॉकडाउन में FCI भी बेचेगा गेहूं, तय की गई ये कीमत
COVID-19: रायपुर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में क्वांरटाइन किए जाएंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 29, 2020, 12:38 PM IST


