https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Tuesday, January 20, 2026
HomeNationCorona Virus: Fever fever is being tested at Taj Mahal - Corona...

Corona Virus: Fever fever is being tested at Taj Mahal – Corona Virus: ताजमहल पर जांचा जा रहा है सैलानियों का बुखार

आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद अब ताजमहल (Taj Mahal) में जाने वाले हर सैलानी की जांच की जा रही है. इसके साथ ही यूपी से लगे 615 किमी लंबे नेपाल बॉर्डर पर चीनी यात्रियों की जांच भी शुरू हो गई है. सरकार ने गुरुवार को कोरोना को लेकर एक शीर्ष स्तरीय बैठक कर वायरस से बचाव और रोकथाम की समीक्षा की है. दूसरी ओर ताजमहल की कशिश सारी दुनिया के सैलानियों को यहां खींच लाती है. पिछले कुछ दिनों में यहां इटैलियन सैलानियों और कुछ भारतीय व्यापारियों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद अब ताजमहल में जाने से पहले हर सैलानी की जांच हो रही है. 

शिपग्राम, जहां ताजमहल के गेट तक जाने के लिए बैट्री से चलने वाली कार मिलती है, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे दिन जांच कर रही हैं. जिस सैलानी का बॉडी टेंपरेचर ज्यादा मिलता है उसे फौरन अस्पताल भेज दिया जाता है. फार्मेसिस्ट भूपेंद्र कुमार दिवाकर ने NDTV से बात करते हुए कहा, ‘एवेयरनेंस लाने के लिए कोरोना के बारे में जागरुक करना है. इसके साथ ही उसके क्या लक्षण होते हैं उसके बारे में बताया जाता है. इसके अलावा जो भी संदिग्ध लगता है उसे जिला अस्पताल ले जाया जाता है.’

Corona Virus पर संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, कहा- देश इस खतरे से निबटने को तैयार है

वहीं आगरा के जिस होटल में कोरोना से संक्रमित इटैलियन यात्री ठहरा था उसे खाली करा के सील कर दिया गया है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग बड़ी तादाद में मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में मास्क की कालाबाजारी हो रही है. कालाबाजारी करने वाली दो दुकाने सील की गई है. ज्यादातर बच्चे मास्क में नजर आते हैं. मां-बाप उन्हें इससे बचने की सीख दे रहे हैं. एक अभिवभावक ने कहा, ‘हम लोग बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेज रहे हैं. भीड़ वाली जगह पर नहीं जा रहे हैं. एवोइड कर रहे हैं भीड़ वाली जगह पर जाना. खांसी आ रही है या छींक आ रही है तो रूमाल रख ले रहे हैं मुंह पर. हाथ धो रहे हैं समय-समय पर.’ 

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद, देश में अब तक 30 मामले

इसके अलावा एक छात्रा ने कहा, ‘कोरोना फैलता है तो रहेंगे कैसे… ऑप्शन नहीं है कोई… एहतियात ही है सिर्फ.’ वहीं नेपाल बॉर्डर पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि राज्य में जांच-पड़ताल बढ़ा दी गई है. यहां 615 किमी लंबी नेपाल की खुली हुई सरहद है. जहां से कोई भी आ सकता है. नेपाल से चीन सटा हुआ है इसलिए यहां चीनी लोगों की भी जांच हो रही है. एक स्वास्थ्य कर्मी ने कहा, ‘लोगों से जानकारी ले रहे हैं कि आपके पास 14 दिन से कोई चीन से तो नहीं आया. अगर आया है या वहां है तो इसकी जानकारी तत्काल दें.’ 

बॉलीवुड डायरेक्टर ने Coronavirus पर ली चुटकी, बोले- इस वायरस को भारतीय पसंद नहीं आए इसलिए यहां..

इसके साथ ही नेपाल से सटे हुए सारे थानों में पुलिस भी अब मास्क में नजर आ रही है. प्रशासन थानों में सैनिटाइजर्स भी मुहैय्या करा रहा है. उन्होंने पूरे वक्त हाथ धोने के भी निर्देश हैं. वहीं लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने कहा, ‘लखीमपुर खीरी जनपद की 120 किमी की सीमा नेपाल बॉर्डर से लगती है. हमारे 4 थाने हैं बॉर्डर से लगे हुए. बॉर्डर के थानों के साथ-साथ पूरे जनपद में जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी है, उसको फॉलो करने के लिए और एहतियात बरतने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को भी निर्देश किया गया है.’

 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88