किसानों ने जरूरतमंदों के लिए दान किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के मुंगेली के किसानों के अलावा अन्य वर्ग के लोग भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद कर रहे हैं.
मुंगेली के 67 किसानों द्वारा अपनी मेहनत से उपजाई गई 2 हजार 176 किलोग्राम सब्जियां, जिसमें टमाटर, र्मिच, धानिया, बरबट्टी, लौकी, आलू, प्याज, बैगन जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को भेंट किया. किसानों ने असहाय, निर्धन जरुरतमंद लोगों के लिए ये दान दिया है. कलेक्टर ने जिले के किसानों के इस उदारता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किसान भी इस समय महामारी से सामना करने मदद में पीछे नहीं है ये बड़ी बात है औऱ किसानों का आभार भी व्यक्त किया. इतना ही नहीं किसानों की तरफ से प्रमुख किसान अरविंद घोसले औऱ यशवंत राजपूत ने लॉकडाउन के दौरान निरन्तर यथासंभव मदद की बात भी कही.
मसाला भी दिया दान
मुंगेली के राईस मिलरों ने भी असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए कलेक्टर डाॅ. भुरे को 10 किलोग्राम प्रति पैकेट के भर्ती वाले 250 पैकेट चावल और गरम मसाला भेंट किये. ज़रूरतमन्दों की मदद में मुंगेली प्रेस क्लब के पत्रकार भी पीछे नही रहे प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी ने 51 हजार रुपये का चेक जिला सहायता कोष में सौंपा. वहीं बीआर साव धर्मादा ट्रस्ट ने भी 5लाख रुपये का चेक कलेक्टर भुरे को सौंपा. इस महामारी राष्ट्रीय आपदा कोरोना के संकट से उभरने कई प्रयास संस्था सहित कई समाजजेवी संस्थाए मदद में जुटी है.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: तबलीगी ही नहीं जांच के दायरे में वो भी, जो निज़ामुद्दीन के आस-पास गया
लॉकडाउन में 750 KM पैदल चलकर लखनऊ से मुंगेली पहुंचे 2 मजदूर, स्कूल में किए गए आइसोलेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 7:03 PM IST


