रोम: कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने दुनियाभर में कहर बरपा रखा है. इस बीच इटली से राहत वाली खबर सामने आई है. इटली में रविवार को दो हफ्ते में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना वायरस से संक्रमितों की रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा कम रहा है. वहीं, लगातार दूसरे दिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.
नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है जो 19 मार्च को हुई 427 लोगों की मौतों के बाद सबसे कम है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि स्पेन में भी लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (coronavirus) से मरने वालों की संख्या में कमी देखी गई.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से रविवार को 674 लोगों की मौत हो गई. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दस दिन में दर्ज की गई यह सबसे कम संख्या है. स्पेन में कोविड-19 (COVID-19) महामारी फैलने से लेकर अब तक 12,418 मौतें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- क्या प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना वायरस के मरीज हो रहे ठीक? कैंसर स्पेशलिस्ट ने बताया इसका जवाब
स्पेन में सामने आए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 126,168 हो गई है, जो इटली के 124,632 मामलों से ज्यादा है. अब यह कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित यूरोपीय देश बन गया है.
आंकड़ों में यूरोप में स्पेन पहले स्थान पर है. कुल मामलों में अमेरिका के बाद यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वर्तमान में कुल 312,076 मामलों के साथ अमेरिका सबसे ऊपर है. (इनपुट:भाषा)


