वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने कोरोना की चपेट में आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की मंगेतर कैरी साइमंड्स से गुरुवार को फोन करके उनका हालचाल जाना. गर्भवती साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे.
मेलानिया ने उनसे कहा कि पूरा अमेरिका प्रधानमंत्री और आपके पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. अमेरिका की प्रथम महिला का कैरी साइमंड्स की तबीयत पूछना, दोनों देशों के मधुर संबंधों को दर्शाता है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को इलाज के लिए सात दिन अस्पताल में रहना पड़ा था. हालत बिगड़ने पर उन्हें दो दिनों के लिए आईसीयू में भी शिफ्ट किया गया.
कैरी साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे
बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन अब उनकी तबीयत में तेजी से सुधार आ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि दोनों को आखिरी बार मार्च में एक साथ देखा गया था. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि मेलानिया ट्रंप ने कैरी साइमंड्स से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की मंगेतर का हालचाल जाना और दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने साइमंड्स से कहा कि पूरा अमेरिका आप दोनों के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि इस संकट काल में अमेरिका ब्रिटेन के साथ है.
नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार
ब्रिटेन में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री डोनमिक राब ने स्वीकार किया है कि ब्रिटेन अब तक संक्रमण की दर को अपेक्षा अनुरूप कम नहीं कर पाया है. बोरिस जॉनसन के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी डोनमिक राब संभाल रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राब ने लॉकडाउन को तीन सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की है. उनका कहना है कि यदि सख्त उपायों में ढील दी गई, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 हजार के पार हो गई है.
LIVE TV


