
Coronavirus Lockdown Live Update: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग
Coronavirus Live Update: कोरोनावायरस को लेकर तमाम तैयारियों के बीच भारत की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 9352 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 980 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद है. कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे.
Coronavirus (COVID-19) News India Live Updates in Hindi:
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले, कुल संख्या 24 हुई
झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही राज्य में वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. आज रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से तीन, बोकारो के गोमिया से एक और गिरिडीह जिले से एक मामला आया है.
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक ताजा मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई है. इसी बीच ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के दो और कटक जिले के तीन स्थानों से इस संबंध में लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5,478 हुए
पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,478 हो गयी.
कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में जांच शुरू : हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की अधिकता वाले 10 क्षेत्रों में लोगों की जांच शुरू कर दी है. ये 10 कंटेनमेंट जोन राज्य के 12 जिलों में से चार जिले के भीतर बनाए गए हैं.
इटली में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,000 हुई : अधिकारियों ने बताया
प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्र को करेंगे संबोधित
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर जनता उत्सुक है.
कोविड-19 : राजस्थान में 93 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 897 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 897 हो गयी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में 29, भरतपुर में 11,जोधपुर में 31, कोटा में 9, बांसवाड़ा में 7, दौसा में तीन, झालावाड़ में एक और ईरान से लाये गये लोगों में से दो लोग जैसलमेर में संक्रमित हैं.
Source link


