https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomeThe Worldcoronavirus death toll rises to 2 million in the world | दुनियाभर...

coronavirus death toll rises to 2 million in the world | दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 2 लाख के पार, अमेरिका में 54,265, इटली में 26,384 की मौत

नई दिल्‍ली: दुनिया में कोरोना वायरस (coronavirus) से हुई मौतों का आंकड़ा हर बढ़ते दिन के साथ भयावह होता जा रहा है. रविवार तक इस खतरनाक वायरस के कारण वैश्विक स्‍तर पर 2 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अमेरिका 54,265 मौतों और संक्रमण के 960,896 मामलों के साथ दुनिया में इस वायरस का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.

अगर हम महाद्वीपों को लेकर बात करें तो कोरोना वायरस ने सबसे अधिक कहर यूरोप पर बरपाया है. केवल इस महाद्वीप में अब तक 1,22,171 मौतें हो चुकी हैं. 

इटली, स्पेन और फ्रांस में, मरने वालों की संख्या क्रमशः 26,384, 22,902 और 22,614 हो गई है. ब्रिटेन में अब तक 20,319 लोग COVID-19 का शिकार हो चुके हैं. 

इसी बीच बहुत से पश्चिमी देशों ने शनिवार को कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में गिरावट की सूचना दी है, जिससे इस वायरस के कमजोर पड़ने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे मेरी जिंदगी वापस चाहिए’, अब जर्मनी से उठी Lockdown के विरोध में आवाजें

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने ठीक हुए मरीजों को “इम्युनिटी पासपोर्ट” जारी न करने की चेतावनी दी है. डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि वे फिर से संक्रमित होने के लिए प्रतिरक्षित नहीं हो सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा, “वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि जो लोग #COVID19 से ठीक हुए हैं, वे दूसरे संक्रमण से सुरक्षित हैं.”

संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को इस महामारी से लड़ने के लिए वैश्विक प्रयास पर जोर देने की बात कही. यूएन के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विश्व नेताओं और निजी क्षेत्र से इस पहल में सहयोग करने का आग्रह किया है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam