
प्रतिकात्मक तस्वीर.
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’ उन्होंने बताया, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 921 लोगों की मौत इंदौर में हुई है. भोपाल में 600, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 219 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.” अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 38 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 60 नये मामले आये.
Source link


