Friday, July 18, 2025
HomeNationCoronavirus India Updates in Hindi: coronavirus india report covid-19 updates cases of...

Coronavirus India Updates in Hindi: coronavirus india report covid-19 updates cases of 26 February 2021 Friday – Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 16,738 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 138 और मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के 16,738 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 138 और मरीजों की मौत

करीब 26 दिन बाद एक दिन में 130 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है (फाइल फोटो)

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, 29 जनवरी को एक दिन में 18,855 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से प्रतिदिन लगातार 15 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं, करीब 26 दिन बाद एक दिन में 130 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,38,501 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.21 प्रतिशत हो गई. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में अभी कुल 1,51,708 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 24 फरवरी तक 21,38,29,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,93,383 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 138 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 80, केरल के 17, पंजाब के सात और कर्नाटक तथा तमिलनाडु के छह-छह लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,937, तमिलनाडु के 12,478, कर्नाटक के  12,309, दिल्ली के 10,905, पश्चिम बंगाल के 10,256, उत्तर प्रदेश के 8,721 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100