
प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 4.26 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.49 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है. जहां एक समय पर हर रोज करीब एक लाख केस सामने आ रहे थे, वहीं अब यह संख्या आधी रह गई है. पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 19 अक्टूबर को देश में कोरोना के 55,722 मामले सामने आए थे. इसके बाद 20 अक्टूबर को 46,790, 21 अक्टूबर को 54,044, 22 अक्टूबर को 55,839, 23 अक्टूबर को 54,366, 24 अक्टूबर को 53,370 और 25 अक्टूबर की सुबह तक 50,129 मामले सामने आए. इसके साथ कोरोना की मृत्युदर में भी कमी आई है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 लाख के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,64,811 हो गई है. शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक के 24 घंटों में कोरोना के 50,129 नए मामले सामने आए हैं. इन 24 घंटों में 62,077 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 578 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Source link


