
प्रतीकात्मक फोटो.
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 4.26 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. भारत में बुधवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 80,36,084 तक पहुंच गई है जबकि 1,20,456 लोग अब तक इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. देश में अब तक 73,10,184 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी. मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.
Source link