
Coronavirus Jharkhand News: कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19 हुई
रांची:
Coronavirus Jharkhand News: झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड के साड़म गांव में आज दो और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19 हो गयी है. रविवार को रांची में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के साथ अब इस संक्रमण से कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आए बोकारो के दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब बोकारो में संक्रमितों की कुल संख्या आठ हो गयी जिनमें से 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.
आज कोरोना संक्रमित पाये गये दोनों व्यक्तियों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. बोकारो में अब तक कोरोना संक्रमित पाये गये सभी आठ मरीज या तो स्वयं तबलीगी जमात के मरकज से लौटे अथवा ऐसे लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए. बोकारो के आज संक्रमित पाये गये दोनों मरीजों को मिलाकर अब झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गयी है.
Video: लॉकडाउन से हुआ पलायन, अब खेती के संकट में फंसेंगे किसान
Source link


