Wednesday, July 16, 2025
HomeUncategorizedcoronavirus precautions in office: कोरोना काल में ऑफिस जाना है तो बरतें...

coronavirus precautions in office: कोरोना काल में ऑफिस जाना है तो बरतें ये सावधानियां, वरना बहुत पछताएंगे – dos and donts of resuming work in coronavirus pandemic in hindi

लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ऑफिस खुलने लगे हैं और ऑफिस जाने के लिए अब आपको बहुत चौकन्‍ना रहना पड़ेगा।

Edited By Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

दुनियाभर में कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा चुकी है और अब इसे पटरी पर जाने के लिए ऑफिस खोले जाने लगे हैं। अगर आप भी अब वर्क फ्रॉम होम के बाद अब ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

भले ही लॉकडाउन खुल गया हो लेकिन दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलकर ऑफिस जाना अपनी जान को खतरे में डालने से कम नहीं है।

कोरोना काल में ऑफिस जाने को लेकर आपको बहुत ज्‍यादा एहतियात बरतने की जरूरत होगी और आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि इस माहौल में ऑफिस जाने पर आपको क्‍या सावधानियां बरतने की जरूरत है।

हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ना खाएं कोई चीज

  • हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ना खाएं कोई चीज

    हैंड सैनिटाइजर को बनाने में कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं यह कीटाणुओं को अच्छी तरह से मार सके इसलिए इसमें अल्कोहल की मात्रा भी बहुत अधिक होती है। इसलिए हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद यदि कोई खाद्य पदार्थ जैसे रोटी, बिस्किट, सलाद आदि को हाथ सिखाते हैं तो इसके जरिए आपके पेट में अल्कोहल और केमिकल की मात्रा भी जाएगी। इससे फूड प्वाइजनिंग का खतरा बढ़ता है और आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियां भी हो सकती हैं।

  • सैनेटाइजर का सही यूज, देखें इस वीडयो में
  • ​चेहरे को छूने से बचें

    कई बड़ी स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दी गई सलाह की मानें तो हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद चेहरे को छूने की बात की गई है। जबकि तुरंत हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद अगर आप चेहरे को छूते हैं तो इससे चेहरे पर खुजली भी हो सकती है। कुछ लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है जिन्हें हैंड सैनिटाइजर का रिएक्शन उनके चेहरे पर एलर्जी, दाने त्वचा में सूजन आदि भी उभार सकता है।

  • ​अच्छे बैक्टीरिया भी हो जाते हैं खत्म

    यह तो हम सभी को पता है कि हमारे शरीर में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के बैक्टीरिया रहते हैं। ठीक उसी तरह हमारे हाथों पर भी कुछ अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो हमें एंटीबॉडीज से बचाने का भी काम कर सकते हैं। लगातार हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के कारण हाथों पर मौजूद अच्छे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे। इसके बाद प्रकार के गंभीर और खतरनाक बैक्टीरिया हाथों पर मौजूद रहेंगे जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक होगा। इसके बाद खराब बैक्टीरिया को मारने के लिए आपको बार-बार हैंड सैनिटाइजर की ही जरूरत पड़ेगी।

  • ​इन आदतों को अपनाएं

    डॉ पारुल सिंघल का कहना है कि हैंड सैनिटाइजर को लगातार इस्तेमाल रहने से अच्छा रहेगा कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धुलें। खासकर जब आप ऑफिस और घर में रहे तो हैंड सैनिटाइजर को बार-बार ना इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है और आपकी सेहत को ऊपर बताए गए नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं।

  • ​जब मजबूरी हो तो क्या करें

    कई लोगों के साथ ऐसा भी है कि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना उनके लिए मजबूरी है। यह लोग दुकानदार हो सकते हैं या फिर ऐसे लोग जो लगातार एक दूसरे से किसी भी सामान का आदान प्रदान कर रहे हैं। ऐसे लोगों को हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करना जरूरी ही है। इस स्थिति से गुजर रहे लोग अपने हाथों में सैनिटाइजर लगाने के बाद किसी भी चीज को खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें और किसी साफ तौलिए से अपने हाथ के पानी को साफ करें।

कुछ नियमों का करना होगापालन

  • सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए निर्देशों में थर्मल स्‍कैनिंग और सैनिटाइजेशन शामिल है। इसमें आपको अपने सहकर्मियों से सोशल डिस्‍टेंसिंग और मुंह को मास्‍क से ढकना भी पड़ेगा।
  • अपने साथ हैंड सैनिटाइजर या पेपर सोप और पानी जरूर रखें।
  • घर से बाहर निकलने से पहले फेस मास्‍क पहनना जरूरी है। आप अपने चेहरे को फेस शील्‍ड से भी ढक सकते हैं।
  • लंच, पानी की बोतल और जरूरी दवाएं साथ रखें।
  • अपने साथ अपनी जरूरत की चीजों जैसे कि ईयरफोन, चार्जर, पॉवर बैंक और लैपटॉप का चार्जर आदि जरूर रखें। इससे आपको किसी और से इन चीजों को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अगर आपको ऑफिस में चाय और कॉफी पीने की आदत है तो अपने साथ घर से ही टी बैग्‍स वगैरह लेकर निकलें। ऑफिस की पैंट्री की चीजें इस्‍तेमाल करने से बचें।
  • आपकी कार या स्‍कूटर के जिन हिस्‍सों पर लोगों का हाथ सबसे ज्‍यादा लगने की संभावना है, उन्‍हें छूने से पहले साफ जरूर करें।

आंखों के जरिए कैसे फैलता है कोरोना?

  • आंखों के जरिए कैसे फैलता है कोरोना?

    -कोरोना वायरस का संक्रमण आंखों के जरिए दो तरह से एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। संक्रमण का पहला तरीका तो यह है कि किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद एक स्वस्थ व्यक्ति अपने वायरस लगे हाथों से अपनी आंखों को छू ले तो वायरस आंखों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है।-इसके अतिरिक्त आंसुओं के जरिए भी कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के शरीर से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है।कोरोना काल में पिएंगे ये 4 ड्रिंक्स तो घट जाएगी इम्युनिटी

  • नाक और मुंह से ऐसे करता है प्रवेश

    -कोरोना वायरस जिस तरह नाक और मुंह के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करता है, उस दौरान वह हवा में मौजूद ड्रॉपलेट्स के माध्यम से हमारे श्वसनतंत्र में पहुंच जाता है। इसके बाद कोरोना तेजी से अपनी कॉपीज बनाना शुरू करता है। यानी अपने जैसे ही अनेकों वायरस के निर्माण का काम शुरू करता है।-जैसे-जैसे हमारे शरीर में कोरोना वायरस की संख्या बढ़ने लगती है, वैसे-वैसे यह वायरस एक-एक करके हमारे शरीर के सभी अंगों को अपनी चपेट में ले लेता है। Face Mask And Maskne: मास्क के कारण हो रहे हैं एक्ने और रैशेज? ऐसे मिलेगा छुटकारा

  • आंखों के संक्रमण को कैसे रोकें?

    – अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थोलमॉलजी के अनुसार, आंखों के जरिए होनेवाले कोरोना संक्रमण को गॉगल और ग्लास के जरिए रोका जा सकता है। अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना पेशंट्स की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गॉगल्स का उपयोग किया जाना चाहिए।-इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना, हाइजीन का ध्यान रखना और बिना हाथ धुले अपने चेहरे को हाथ ना लगाना जैसी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।नहाने का तरीका बदलकर तो देखिए थकान फुर्र हो जाएगी

  • क्या कान से फैलता है कोरोना?

    -जब आंखों के जरिए कोरोना संक्रमण फैलने की बात हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा मानी जा रही है तो लोगों के जेहन में यह सवाल भी उठना तय है कि क्या कानों के जरिए भी कोरोना का संक्रमण फैलता है?-यूएस स्थिति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के अनुसार, कानों के जरिए कोरोना का संक्रमण शरीर में फैलना अभी किसी भी तरह से साबित नहीं हो पाया है। साथ ही इसकी संभावना भी ना के बराबर है।Coronavirus Updates: मरीजों पर ढीली पड़ रही है कोरोना की पकड़?

  • कानों से क्यों नहीं फैल सकता कोरोना?

    -अगर नाक और आंख से कोरोना फैल सकता है तो कान से इसके संक्रमण का खतरा कम क्यों है? इस सवाल के जवाब में डॉक्टर बेंजामिन ब्लेइयर का कहना है कि हमारे कानों के अंदर कैनल की जो बाहरी त्वचा है, वह काफी हद तक हमारी ऊपरी त्वचा जैसी ही है।-कानों के अंदर की त्वचा मुंह के टिश्यूज और नाक के साइनसज़ जैसी नहीं है, जिनके जरिए वायरस आसानी से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। यही वजह है कि कानों की त्वचा के जरिए कोरोना वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर पाए इसकी संभावना एकदम ना के बराबर है। Gargle Effect On Corona: कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा कोरोना, करें इस पानी के गरारे

ऑफिस जाते समय क्‍याकरें

  • रास्‍ते में कहीं भी अपना फेस मास्‍क न उतारें और चेहरे से अपने हाथों को दूर रखें।
  • यदि जरूरत न हो तो रास्‍ते में कुछ भी खरीदने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है।
  • किसी को भी लिफ्ट न दें।

यह भी पढ़ें : गोरे लोगों की तुलना में कोरोना से 4 गुना अधिक मर रहे हैं काले लोग

ऑफिस में काम करते समय

  • ऑफिस में किसी भी कीमत पर अपना मास्‍क न उतारें और न ही मास्‍क को हाथ लगाएं।
  • लैपटॉप और मोबाइल रखने से पहले डेस्‍क को साफ कर लें।
  • सहकर्मियों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
  • संभव हो तो लिफ्ट का इस्‍तेमाल न करें और अगर करें भी तो लिफ्ट के बटन को हाथ न लगाएं।
  • अगर लिफ्ट में तीन से ज्‍यादा लोग हैं, उसमें न चढ़ें।

यह भी पढ़ें : Coronavirus: जानलेवा बीमारी से जुड़े मिथक और उनका सचऑफिस से घर आते समय सावधा‍नियां

  • घर पहुंचते ही अपने सारे कपड़े वॉशिंग मशीन में डाल दें।
  • नहाने से पहले किसी को भी छुएं या बात न करें।
  • घर आने के बाद आप गरारे और भाप भी ले सकते हैं।
  • अगले दिन नया फेस मास्‍क इस्‍तेमाल करें।
  • अपने लंच बैग, मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि को घर आने के बाद सैनिटाइज जरूर करें।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Treatment In India: भारत में कोरोना पर खुशी और गम एक साथ

इन सावधानियों को देखते हुए आप समझ ही गए होंगे कि कोरोना काल में ऑफिस जाना कितना मुश्किल है। हालांकि, घर बैठना तो कोई हल नहीं है इसलिए आपको काम पर तो लौटना ही होगा और इस दौरान कुछ सावधानियों की मदद से आप कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं।

Web Title dos and donts of resuming work in coronavirus pandemic in hindi(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100