लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ऑफिस खुलने लगे हैं और ऑफिस जाने के लिए अब आपको बहुत चौकन्ना रहना पड़ेगा।
Edited By Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

दुनियाभर में कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा चुकी है और अब इसे पटरी पर जाने के लिए ऑफिस खोले जाने लगे हैं। अगर आप भी अब वर्क फ्रॉम होम के बाद अब ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
भले ही लॉकडाउन खुल गया हो लेकिन दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में घर से बाहर निकलकर ऑफिस जाना अपनी जान को खतरे में डालने से कम नहीं है।
कोरोना काल में ऑफिस जाने को लेकर आपको बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होगी और आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि इस माहौल में ऑफिस जाने पर आपको क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है।
हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ना खाएं कोई चीज
कुछ नियमों का करना होगापालन
- सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए गए निर्देशों में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन शामिल है। इसमें आपको अपने सहकर्मियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह को मास्क से ढकना भी पड़ेगा।
- अपने साथ हैंड सैनिटाइजर या पेपर सोप और पानी जरूर रखें।
- घर से बाहर निकलने से पहले फेस मास्क पहनना जरूरी है। आप अपने चेहरे को फेस शील्ड से भी ढक सकते हैं।
- लंच, पानी की बोतल और जरूरी दवाएं साथ रखें।
- अपने साथ अपनी जरूरत की चीजों जैसे कि ईयरफोन, चार्जर, पॉवर बैंक और लैपटॉप का चार्जर आदि जरूर रखें। इससे आपको किसी और से इन चीजों को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- अगर आपको ऑफिस में चाय और कॉफी पीने की आदत है तो अपने साथ घर से ही टी बैग्स वगैरह लेकर निकलें। ऑफिस की पैंट्री की चीजें इस्तेमाल करने से बचें।
- आपकी कार या स्कूटर के जिन हिस्सों पर लोगों का हाथ सबसे ज्यादा लगने की संभावना है, उन्हें छूने से पहले साफ जरूर करें।
आंखों के जरिए कैसे फैलता है कोरोना?
ऑफिस जाते समय क्याकरें
- रास्ते में कहीं भी अपना फेस मास्क न उतारें और चेहरे से अपने हाथों को दूर रखें।
- यदि जरूरत न हो तो रास्ते में कुछ भी खरीदने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है।
- किसी को भी लिफ्ट न दें।
यह भी पढ़ें : गोरे लोगों की तुलना में कोरोना से 4 गुना अधिक मर रहे हैं काले लोग
ऑफिस में काम करते समय
- ऑफिस में किसी भी कीमत पर अपना मास्क न उतारें और न ही मास्क को हाथ लगाएं।
- लैपटॉप और मोबाइल रखने से पहले डेस्क को साफ कर लें।
- सहकर्मियों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
- संभव हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें और अगर करें भी तो लिफ्ट के बटन को हाथ न लगाएं।
- अगर लिफ्ट में तीन से ज्यादा लोग हैं, उसमें न चढ़ें।
यह भी पढ़ें : Coronavirus: जानलेवा बीमारी से जुड़े मिथक और उनका सचऑफिस से घर आते समय सावधानियां
- घर पहुंचते ही अपने सारे कपड़े वॉशिंग मशीन में डाल दें।
- नहाने से पहले किसी को भी छुएं या बात न करें।
- घर आने के बाद आप गरारे और भाप भी ले सकते हैं।
- अगले दिन नया फेस मास्क इस्तेमाल करें।
- अपने लंच बैग, मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि को घर आने के बाद सैनिटाइज जरूर करें।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Treatment In India: भारत में कोरोना पर खुशी और गम एक साथ
इन सावधानियों को देखते हुए आप समझ ही गए होंगे कि कोरोना काल में ऑफिस जाना कितना मुश्किल है। हालांकि, घर बैठना तो कोई हल नहीं है इसलिए आपको काम पर तो लौटना ही होगा और इस दौरान कुछ सावधानियों की मदद से आप कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं।
रेकमेंडेड खबरें
श्रीसंत बोले, रोहित शर्मा हैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लेकिन सचि..
Adv: महीने का किराने का सामान, 30% तक छूट
स्मार्टवॉच मार्केट में हुवावे निकला आगे, सैमसंग को पीछे छोड़..
मेरी लेफ्ट टेस्टीज में सिस्ट है, क्या इससे मेरी सेक्स क्षमता..
Coronavirus New Updates: कफ सिरप लेने से बढ़ सकता है कोरोना ..
Death Of Covid-19 Patients: गोरे लोगों की तुलना में कोरोना स..
Toyota की कारें हुईं महंगी, 1.68 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत
9 साल की उम्र से हस्तमैथुन कर रही हूं, क्या इससे शरीर को नुक..
मैं एक महिला हूं, मुझे सेक्स करते समय शीघ्रपतन की समस्या है,..
शादी को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन 1-2 मिनट से ज्यादा टाइम तक..
हालिया भूकंपों में कुछ भी असमान्य नहीं, लेकिन दिल्ली के पास ..
वीकेंड का मूड बना देंगे ये गाने, सुनें Gaana पर
ताजनगरी में मात्र एक घंटे में मिलेगी कोरोना की जांच रिपोर्ट,..
शोपियां एनकाउंटरः सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर, सुब..
केरल में हथिनी की मौत: याचिका में सीबीआई या एसआईटी से जांच क..
Source link