https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhCoronavirus, Raipur Lockdown Latest; Chhattisgarh Administration On Black Marketers, Who Selling Masks...

Coronavirus, Raipur Lockdown Latest; Chhattisgarh Administration On Black Marketers, Who Selling Masks and Hand Sanitisers At Higher Price | छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के दौरान ओवररेट बेच रहे थे मास्क, सैनिटाइजर, सब्जियां; दुकानें की गईं सील

  • रायपुर के 7 मेडिकल स्टोर सहित बिलासपुर, कोरिया में प्रशासन की कार्रवाई
  • शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने दुकान संचालकों को बिल के साथ पकड़ा 

दैनिक भास्कर

Apr 04, 2020, 04:31 PM IST

रायपुर. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सरकार तमाम कोशिश कर रही है कि लोगों को सही दाम पर जरूरत का सारा सामान उपलब्ध हाे सके। बावजूद इसके लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। छत्तीसढ़ में मास्क, सैनिटाइजर सहित राशन तक की कालाबाजारी जारी है। प्रशासन की टीम ने शनिवार को रायपुर सहित बिलासपुर और कोरिया में इसका भंडफोड़ कर रंगे हाथ दुकानदारों को पकड़ा है। 

रायपुर : 10 का मास्क 25, 50 का सैनिटाइजर 200 में बेच रहे थे
ड्रग विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर शंकर नगर स्थित विद्या मेडिकल स्टोर में छापा मारा। विद्या मेडिकल स्टोर में कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अधिकारी मौजूद रहे। मेडिकल स्टोर में ओवर रेट में मास्क और सर्जिकल आइटम को बेचने की शिकायत मिली थी। इसमें 10 रुपए वाला मास्क 25 और 50 रुपए वाले सैनिटाइज़र 200 रुपए में बेचा जा रहा था। इसके अलावा टीम ने राज मेडिकल तेलीबांधा, प्रकाश मेडिकल व कोचेटा मेडिकल भाटागांव और बीरगांव स्थित मौली मेडिकल व गुप्ता मेडिकल में छापा मारा। 

बिलासपुर : तय दाम से ज्यादा का बेच रहे थे राशन

बिलासपुर में निर्धारित मूल्य से अधिक पर राशन बेचने पर कंचन विहार सीपत रोड स्थित किराना दुकान महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर को कलेक्टर के आदेश पर सील कर दिया गया। कलेक्टर ने सभी आवश्यक खाद्य सामग्री व फल-सब्जियों का अधिकतम खुदरा मूल्य निर्धारित किया है। वहीं नगर निगम की ओर से तय की गई दुकानें भी लोगों को हाेम डिलीवरी के नाम पर तय दाम से महंगे मे सामान दे रही हैं। 

होम क्वारैंटाइन के बावजूद कर रहा था दुकान का संचालन

सोनहत में होम क्वारैंटाइन करने के बाद भी दुकान का संचालन कर रहा था मालिक। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। 

सोनहत में भी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक राशन दुकान को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि होम क्वारैंटाइन करने के बाद भी समा किराना और जनरल स्टोर संचालक लगातार दुकान का संचालन कर रहा था। जब चेतावनी के बाद भी वह नहीं माना तो एसडीएम ने उसकी दुकान सील करवा दी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही उसके परिवार का सदस्य दूसरे राज्य से लौटा था। 

काेरिया : नियमों के उल्लंघन पर स्टोर का व्यावसायिक परिसर सील
काेरिया में प्रशासन की टीम ने सोनहत के एक जनरल स्टोर के व्यवसायिक परिसर को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान नियमों उल्लंघन कर दुकान खोली जा रही थी। समझाइश के बाद भी दुकान बंद नहीं की जा रही थी। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam