मध्य प्रदेश में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बैतूल-छिंदवाड़ा सीमा से सटे दो गांवों के दो और बच्चों की मौत की पुष्टि के बाद अब राज्य में इस सिरप से मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 12 हो गई है।
आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन दो बच्चों की हाल ही में मौत हुई है, वे हैं:
गर्वित (ढाई साल), निवासी जामुन बिछुआ गांवकबीर (4 साल), निवासी ग्राम कलमेश्वराबताया गया है कि इन दोनों बच्चों का इलाज छिंदवाड़ा के परासिया निवासी डॉ. प्रवीण सोनी ने किया था।
कफ सिरप से बच्चों की मौत की यह गंभीर और बढ़ती हुई संख्या स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। मामले की जांच और सिरप की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी की जा रही है।