छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रभावित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे।
सीएम ने घर-घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि इस कफ सिरप कांड में अब तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।