
प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
महासमुंद (Mahasamund) जिले में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के खतरे को देखते हुए शासन और प्रशासन लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने की अपील कर रही है.
महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के खतरे को देखते हुए शासन और प्रशासन लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने और घरों में ही रहने की अपील कर रही है. लेकिन लोग है कि मानते ही नहीं. जिले में रोजाना सुबह बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. महासमुंद शहर में लॉकडाउन (Lock Down) के बाद आवश्यक सामग्री की खरीदारी और बैंक (Bank) से पैसे निकालने के लिए छूट दी गई है उसका लोग खुलकर दुरूपयोग कर रहे हैं. सब्जी बाजार, राशन की दुकान या बैंक जहां भी देखे लोग कोरोना संक्रमण को रोकने दिए गए सरकार के सारे निर्देशों को दर किनार करते हुए अपने कामों में मस्त दिखाई दे रहे हैं.
प्रशासन लगातार दे रहा समझाइश
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 8:30 AM IST