विधायक का दावा है कि जब व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई थी, तब वो संक्रमित नहीं था. सांकेतिक फोटो.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) का हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा के एक संक्रमित ने कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है.
कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि ‘संक्रमित व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी. तब उसमें कोविड-9 का संक्रमण नहीं मिला था, रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद संदिग्धता को देखते हुए फिर से उसकी जांच की गई. दोबारा जांच रिपोर्ट 12 अप्रैल को आई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में रहे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें होम-क्वारेंटाइन किया जा रहा है. प्राथमिकता और लक्षण के आधार पर उनकी जांच की जाएगी.’
1 अप्रैल को एमएलए से मिला था
पाली तानखार के कांग्रेस एमएलए मोहित राम केरकेट्टा ने न्यूज 18 को बताया कि ‘संक्रमित व्यक्ति मुस्लिम समाज के कुछ वरिष्ठों से मिलने पसान आया था. वहीं करीब आधा घंटे तक संक्रमित व्यक्ति उनके साथ था. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया था. इस मुलाकात के बाद दोबारा उससे नहीं मिला हूं. 1 अप्रैल की मुलाकात के बाद 7 अप्रैल को उसकी जांच की गई थी, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव थी. रिपोर्ट मेरे पास है. हालांकि इसके बाद वो पॉजिटिव हुआ है. फिर भी मैंने एहतियात के तौर पर खुद को होम-क्वारेंटाइन कर लिया है.’प्रदेश में 21 एक्टिव केस
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक COVID-19 से संक्रमित 31 लोगों की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 ठीक हो गए हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. इसके अलावा 21 पॉजिटिव लोगों का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है. ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के एक ही इलाके के हैं. सभी तब्लीगी जमात के 16 वर्षीय उस किशोर के संपर्क में थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित था. इस किशोर को मिलाकर प्रदेश में कुल 31 में से 22 केस इसी इलाके के हैं.
ये भी पढ़ें:
कोविड-19: लॉकडाउन में हजामत बनवाने तरस रहे लोग, सैलून संचालकों की भी बढ़ी मुसीबतें
COVID-19: लॉकडाउन में आदिवासियों का राशन लूट रहे नक्सली, हर परिवार से 500 रुपये भी मांग रहे!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोरबा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 3:04 PM IST


