रविवार को भी रायपुर की सड़कों पर सन्नाटा ही नजर आया.
छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग समेत अन्य जिलों में 72 घंटे के टोटल लॉक डाउन की मियाद रविवार की शाम को खत्म हो रही है.
बता दें की लॉकडाउन के दौरान रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड, शास्त्री मार्केट, रावणभांठा और डूमरतराई में लगने वाले सब्जी मार्केट में लोगों की एक साथ काफी भीड़ देखी गई और इस दौरान पुलिस भी लोगों को रोकने में नाकाम रही. ऐसे में 16 अप्रैल को 72 घंटे के लिए टोटल लॉक डाउन का फैसला लिया गया. टोटल लॉकडाउन का माकूल असर भी सभी शहरों में देखा गया. आज पुलिस को लोगों को रोकने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी, लेकिन अब उम्मीद लॉकडाउन में मिलने वाली रियायत की है कि आखिर प्रदेश के वो कौन से जिले होंगे जहां ये छूट मिलेगी साथ ही किन सेवाओं को 21 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है.
कोरबा जिला ही रेड जोन
प्रदेश में इन दिनों कोरबा जिला ही रेड जोन में है. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव ऑरेंज जोन में रखे गए हैं. प्रदेश के बाकी 23 जिले ग्रीन जोन की कैटेगरी में हैं. ऐसे में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. फिर भी इसके लिए 21 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षा बल के जवानों की ‘पैनिक फायरिंग’ में मारे जा रहे आदिवासी?
COVID-19: सड़कों पर ड्यूटी कर रहीं 7 महीने की गर्भवती पुलिस अफसर, खुद को नहीं मानतीं कोरोना वॉरियर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 4:14 PM IST


