कुम्हारों को लॉकडाउन की जबरदस्त मार पड़ी है.
कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से मिट्टी के घड़े बनाने वाले कुम्हारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बिक्री नहीं होने से कुम्हार परेशान
सड़क पर मटके बेचते राजकुमार चक्रधर ने बताया कि अमूमन हर साल अप्रैल महीने की शुरुआत में मटकों की अच्छी खासी बिक्री शुरू हो जाती थी. लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा है. लॉकडाउन की वजह से बिक्री पर काफी असर पड़ा है. हर साल कुमार कुम्हार इस सीजन के लिए दीपावली के बाद से तैयारी शुरू कर देते हैं और जब मेहनत का फल मिलने का वक्त आया तब लॉक डाउन की वजह से समस्या बढ़ गई है. ग्राहक मटके खरीदने नहीं पहुंच रहे हैं.
कुम्हारों का कहना है कि ग्राहक मटका लेने नहीं पहुंच रहे हैं.
इसी इलाके में मटके बेच रही परमेश्वरी कुंभकार का कहना है कि अब ऐसे समय में उम्मीद सरकार से ही है. हांलाकि गरीबों को खाने के लिए अनाज जरूर मिल रहा है, लेकिन सालभर पूरे परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल है. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को सहायता करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
रायपुर मेडिकल कॉलेज में COVID-19 टेस्ट शुरू, CM भूपेश बघेल ने केंद्र को लिखा था पत्र
Twitter में सीएम भूपेश बघेल का खास प्रोफाइल पिक, COVID-19 से लड़ने दिया ये संदेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 4:39 PM IST


