पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(सांकेतिक चित्र)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में एक बिल्डर पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना पंडरी थाना क्षेत्र के सेलिनो पैराडाइज कॉलोनी में हुई है. जहां कॉलोनी में ही रहने वाले मोहम्मद फजल वहां लोगों की भीड़ लगाकर खड़ा रहता था. इस बात को लेकर कॉलोनी के बिल्डर अंकित खंडेलवाल ने आपत्ति जताई, जिससे नाराज होकर मोहम्मद फजल ने अंकित खंडेलवाल पर चाकू से हमला करके पेट और जांघ में चोट पहुंचाया है.
इन धाराओं में अपराध दर्ज
पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद फजल की हलवाई लाइन में ज्वेलरी की दुकान है. प्रार्थी ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फजल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट धारा 188 और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पंडरी थाना प्रभारी एसएन अख्तर का कहना है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के साथ ही धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में जांच की जा रही है.ये भी पढ़ें:
बीजापुर: पुलिस ने किया नक्सलियों से मुठभेड़ का दावा, क्रॉस फायरिंग में 1 ग्रामीण की मौत, एक घायल
छत्तीसगढ़: हॉट स्पॉट कटघोरा में कोविड-19 के मिले 3 और मरीज, 6 ठीक हुए
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 9:00 AM IST


