लॉकडाउन के दौरान रायपुर के कुछ लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
ऐसे में राजधानी रायपुर (Raipur) की अशोका रतन सोसायटी ने लोगों को सस्ते दरों पर सब्जियां उपलब्ध कराने की पहल की है और वह भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन (Social Distancing) करते हुए.
मार्केट में जो सब्जियां 60 से 70 रूपये प्रति किलो मिल रही है वही सब्जियां यहां लोगों को केवल 25 रूपये किलो में उपलब्ध कराई जा रही है. यहां सब्जियां खरीदने पहुंची पायल सिंघानिया का कहना है कि उन्हें आसानी से कम रेट में सब्जियां मिल रही है और उन्हे कहीं बाहर जाना भी नहीं पड़ रहा है.
जरूरतमंद लोगों पर सामान पहुंचाया जा रहा है.
सस्ते दर पर पहुंचा रहे सामानसोसायटी के अध्यक्ष दीनदयाल गोयल का कहना है कि सब्जियों के लिए सोसायटी के लोगों को बाहर न जाना पड़े और कम कीमत में उन्हें अपनी सोसाइटी में ही सुरक्षित तरीके से सब्जियां मुहैया हो जाए इसलिए उन्होंने यह पहल की है जिसमें सभी सदस्यों ने उनका सहयोग किया है. गोयल कहते है कि लॉकडाउन का कई लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में राजधानी की अन्य सोसाइटी में भी ऐसे ही पहल की जानी चाहिए जिससे लोग घरों से बाहर निकलने के लिए बचेंगे और मार्केट में भी भीड़ कम होगी. राशन और सब्जियों की काला बाजारी पर सरकार ने सख्ती दिखाई है लेकिन बीना मॉनिटरिंग के इस पर लगाम लगाना मुश्किल है क्योंकि लोगों को आसानी से जरूरतों की चीज़ें नहीं मिल रही है. ऐसे में लोग ज्यादा कीमतों पर ही सामानों की खरीदी करना एक तरह से लोगों की मजबूरी बन गई है.
ये भी पढ़ें:
Lockdown: वाराणसी में हुआ मां का निधन, अंतिम दर्शन के लिए रायपुर से पैदल ही चल पड़ा बेटा
COVID-19: रायपुर का शास्त्री मार्केट पूरी तरह बंद, बैरिकेटिंग कर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 1:04 PM IST


