सीएम योगी ने मुख्यमंत्री ने रविवार को ही सभी सांसदों और मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. (फोटो साभार: ANI)
यूपी सरकार (UP Governmnet) कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 377 धार्मिक नेताओं से बातचीत की.
सीएम ने साफ तौर पर कहा कि तबलीगी जमात के कारण ही कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं. इस दौरान सीएम ने आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र के सांसदों औऱ मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में 377 धार्मिक नेताओं के साथ #COVID19 पर बातचीत की। pic.twitter.com/T40nwPX5Qz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2020
इस बातचीत के दौरान सीएम योगी ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किए जाने की स्थिति में भीड़ को कैसे नियंत्रण में रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बरकरार रहे, इस पर भी सभी से सुझाव मांगे. बता दें, सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात 9 बजे की अपील पर जनसामान्य के साथ प्रभावी ढंग से अमल करने का आह्वान किया है.
यूपी में 258 तक पहुंची मरीजों की संख्या
वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. शनिवार को 75 नए मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. इसमें 54 लोग वे हैं, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात शामिल हुए थे. अब तक प्रदेश के 30 जिलों में कुल 258 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 3,374 हो गए और मृतकों की संख्या 79 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक कल से 472 नए मामले सामने आए. 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश भर में 274 जिले आज तक कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
CM योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत- 15 अप्रैल से यूपी में खुलेगा लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 5:56 PM IST


