Wednesday, July 2, 2025
HomeThe WorldCOVID-19 graph rises sharply in China, death toll reaches 3,341 with 108...

COVID-19 graph rises sharply in China, death toll reaches 3,341 with 108 new cases | चीन में तेजी से बढ़ा COVID-19 का ग्राफ, 108 नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा 3,341 पहुंचा

बीजिंग: चीन (China) में पिछले कुछ सप्ताह में पहली बार COVID-19 के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का उपकेंद्र रहे मध्य हुबेई प्रांत में दो और लोगों की मौत हो गई है. जिससे देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,341 हो गई है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, बाहर से आए कुल 1,378 मामले और स्पर्शोन्मुख (Asymptomatic cases) 1,064 मामलों समेत, 10 स्थानीय संक्रमणों की सूचना मिली है.

रविवार को देश में 108 नए COVID-19 मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 98 लोग विदेश से लौटे थे. कोरोना का उपकेंद्र रहे हुबेई में 2 मौतें हुईं, जिससे मृत्यु के कुल मामले 3,341 हो गए. इन नए मामलों की वजह से चीन में रविवार तक मामलों की कुल संख्या 82,160 हो गई. NHC का कहना है कि रविवार तक, चीन के पास बाहर से आए 1,378 मामले थे, जिसमें से 511 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और 867 का इलाज चल रहा है जिसमें 38 की हालत गंभीर है. विदेश से आने वाले 12 मामलों समेत 61 नए स्पर्शोन्मुख मामलों का पता लगा है, जिससे कुल संख्या 1,064 ह गई है, इनमें 307 मामले विदेश से आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- कोरोना संकट में पाकिस्तान ने मांगा 1.4 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज, IMF करेगा विचार

स्पर्शोन्मुख मामले वो मामले होते हैं जो कोरोना वायरस पॉजिटिव तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते. ये भी उतने ही संक्रामक होते हैं. चीनी अधिकारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि सैकड़ों लोग विदेशों से चीन लौट रहे हैं जो कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट रहे हैं. पड़ोसी देश से आए कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद चीन ने रविवार को रूस से लगे उत्तर-पूर्वी शहर सुइफेन्हे में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम भेजी.

LIVE TV

सुइफेन्हे से अब तक 194 पुष्ट और 100 बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस वाहकों के मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकांश मरीज चीनी नागरिक थे, जिन्होंने हाल के दिनों में सीमा पार की थी. विशेषज्ञों के मुताबिक ये संख्या और बढ़ सकती है. स्थानीय चिकित्सा उपचार टीम के प्रमुख यू काइजियांग ने बताया कि कोविड -19 रोगियों का अनुपात प्रत्येक ग्रुप के कर्मियों में 10 से 20 प्रतिशत के बीच है, जो कि बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि कुछ समूहों में ये अनुपात और भी ज्यादा था. 

आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि रूस से अब तक 2,497 लोग सुइफेन्हे में प्रवेश कर चुके हैं. रविवार तक, हांगकांग में 4 मौतों समेत 1004 मामले, मकाउ में 45 और 6 मौतों समेत ताइवान में 388 पुष्ट मामले सामने आए हैं. जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में चीन से निकले करोना वायरस ने पूरे विश्व के 114,185 लोगों की जान ली और 1.8 मिलियन लोगों को अपना शिकार बनाया. अमेरिका में सबसे ज्यादा 556,044 लोग संक्रमित हुए और  20,000 से ज्यादा मौतें हुईं हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100