मैड्रिड: स्पेन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (coronavirus) से मरने वालों की संख्या में कमी देखी गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से रविवार को 674 लोगों की मौत हो गई. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले दस दिन में दर्ज की गई यह सबसे कम संख्या है. स्पेन में कोविड-19 (COVID-19) महामारी फैलने से लेकर अब तक 12,418 मौतें हो चुकी हैं.
स्पेन में सामने आए कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 126,168 हो गई है, जो इटली के 124,632 मामलों से ज्यादा है. अब यह कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित यूरोपीय देश बन गया है. आंकड़ों में यूरोप में स्पेन पहले स्थान पर है. कुल मामलों में अमेरिका के बाद यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वर्तमान में कुल 312,076 मामलों के साथ अमेरिका सबसे ऊपर है.
कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें इटली में
सीएसएसई अपडेट से पता चला है कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया में सबसे अधिक मौतें इटली में 15,362 हुईं. इसके बाद स्पेन 11,947 मौतें हुईं और यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर आंकड़ों के बावजूद, इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में यूरोप में आशा की एक झलक दिखाई देती है. स्पेन में शुक्रवार और शनिवार के बीच 809 नई मौतें हुईं. जो कि गुरुवार और शुक्रवार के बीच हुई 932 मौतों से 123 कम है.
शनिवार को 7,026 नए मामले आए जो कि शुक्रवार को दर्ज हुए 7,472 मामलों से कम हैं. इटली में आईसीयू में भर्ती रोगियों की संख्या में पहली बार कमी आई है. नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने शनिवार को कहा, “आईसीयू के रोगियों की संख्या में 74 की कमी आई है.”
ये भी देखें:
शनिवार को 681 मौतें हुईं, जोकि पहले से काफी कम हैं. बोरेल्ली ने बताया कि 27 मार्च को हुई 969 मौतों के बाद से में दैनिक मृत्यु दर लगातार घट रही है. फ्रांस के नर्सिंग होम में लाइफ सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता में कमी आ रही है. इनका प्रतिशत शुक्रवार के 4 फीसदी से घटकर शनिवार को 2.6 प्रतिशत पर आ गया. पुर्तगाल में कोविड-19 मामलों ने शनिवार को 10,000 का आंकड़ा पार कर 10,524 तक पहुंच गया. लेकिन देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रमित लोगों की संख्या हाल के दिनों में कम होती दिखाई दे रही है.


