जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है क्योंकि अभी पंजीकृत 160000 के करीब लोगों का छत्तीसगढ़ आना बाकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी इस बात का अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है.
10 जिले में मिले 40 नए मरीज
छत्तीसगढ़ में एक दिन में जिन 10 जिलों में सर्वाधिक 40 नए मरीज मिले है. अब एक नजर नए मामलों पर.कोरबा- 12
कवर्धा- 05
कांकेर- 04
बालोद- 04
बलौदाबाजार- 06
गरियाबंद- 03
राजनांदगांव- 02
बेमेतरा- 01
बिलासपुर- 01
बलरामपुर- 01
रायगढ़- 01
जबकि इन्हीं जिलों से अभी सैकड़ों संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.
एक्टिव मरीज शतक के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हर दिन तेज हो जा रही है. आलम यह है कि 16 मई को जहां प्रदेशभर में कुल 67 मरीज और एक्टिव मरीज सिर्फ 09 थे. वहीं ठीक एक हफ्ते बाद यानी की 23 मई को एक्टिव मरीजों की ही संख्या 110 तक पहुंच चुकी है. अगर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पर जिलेवार नज़र डालें तो कोरबा के 13, कांकेर के 05, बेमेतरा के 01, बलरामपुर के 01, रायपुर के 01, बालोद के 18, जांजगीर के 11, राजनांदगांव के 11, बलौदाबाजार के 14, बिलासपुर के 10, रायगढ़ के 06, सरगुजा के 03, मुंगेली के 03,कवर्धा के 07, गरियाबंद के 04, कोरिया के 01, सूरजपुर के 01 मरीज शामिल हैं.
जांच का आंकड़ा पहुंचा 48 हज़ार के पार
छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जांच की रफ्तार में भी थोड़ी तेजी नज़र आ रही है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 48116 संदिग्धों की जांच की गई है, जिनमें 45022 संदिग्ध नेगेटिव तो अब तक 172 के पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 2922 संदिग्धों की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं शुरू होगी अंतर्राज्यीय बस सेवा, सरकार ने पड़ोसी राज्यों को लिखा पत्र
पूर्व मंत्री के PSO ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘कोरोना से डर गया हूं’


