UP में कोरोनावायरस के केस बढ़कर 276 हो गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 276 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें तबलीगी जमात (Covid-19) के 138 लोग शामिल हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन की मौत
प्रसाद ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 58 मामले सामने आए हैं, उसके बाद आगरा में 44, मेरठ में 33, गाजियाबाद में 23, लखनऊ में 17 और सहारनपुर में छह प्रकरण सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 31 जनपद इससे प्रभावित हैं, जहां इस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. संक्रमित लोगों में से 21 स्वस्थ हो चुके हैं, तीन की मौत हुई है जबकि बाकी की चिकित्सा की जा रही है.
हेल्पलाइन का उठाना चाहिए लाभप्रसाद ने लोगों से कोराना वायरस के लक्षण आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल जाने का आह्वान करते हुए कहा, ‘हम लोगों ने पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है. एल-1 के कुछ अस्पताल हैं. एल-2 के 51 और एल-3 के छह अस्पताल हैं.’ उन्होंने लोगों को सलाह दी कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का लाभ उठाना चाहिए, जिसका नंबर 18001805145 है.
इन जिलों में पाए गए हैं तबलीगी जमात के मामले
उन्होंने कहा कि, ‘जब आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हैं तो वे आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है.’ प्रमुख सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के आगरा में 29 कोरोना वायरस संक्रमण मामले सामने आये हैं जबकि गाजियाबाद में 14, मेरठ में 13, सहारनपुर में 13, शामली में आठ, महाराजगंज में छह, कानपुर में छह, गाजीपुर में पांच प्रकरण सामने आए हैं.
देश में कोविड-19 से अब तक 79 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. यह वायरस अब तक भारत के 3000 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. वहीं इससे अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित रूप से होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं. अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3374 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. कल से 11 मौतें भी हुई हैं. 267 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
UP में तबलीगी जमात के 1499 लोग चिन्हित, इनमें से 138 लोग कोरोना वायरस संक्रमित
COVID-19 Update: उत्तराखंड में 4 नए मामले, पॉजिटिव मामलों की संख्या 26 हुई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 10:51 PM IST


