
हासमुंद जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. (सांकेतिक फोटो)
छत्तीसगढ़ के कटघोरा को कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण का हॉट स्पॉट बनने के बाद पूरा प्रदेश अलर्ट मोड पर है.
हालांकि जांच के दौरान दोनों ही व्यक्तियों से ऐसी कोई जानकारी प्रशासन को नहीं मिली, जिससे उनका संबंध तबलीगी जमात से होने का प्रमाण हो. न ही दोनों में ऐसे कोई लक्ष्ण मिले, लेकिन ऐतिहात के मद्देनजर दोनों ही व्यक्तियों को विभाग ने क्वॉरंटाइन पर रखा है. अब स्वास्थ्य विभाग इनके घरों के आसपास के क्षेत्र की परिधि में कंटानमेंट प्लान सर्वे चलाने जा रहा है, जिसके तहत घरों के क्षेत्रफल के आस-पास के 100 घरों से लेकर एक किलोमीटर तक के लोगों का सर्वे किया जाएगा और इसके तहत सभी की जांच भी किया जायेगा.
चल रही ये तैयारी
कोविड-19 नियंत्रण महासमुंद के नोडल अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कसार ने बताया कि यह कंटानमेंट सर्वे बड़े स्तर पर होगा. इसलिए पहले चरण में इसे 2 लोगों पर एप्लाई किया जा रहा है. भविष्य में यदि आवश्यकता पड़ती है तो फेस-2 में इसमें अन्य लोगों को भी जोड़ा जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि महासमुंद जिले में अब तक विदेश दौरे से लौटे 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है, जिसमें से 56 लोगों ने अपने 28 दिनों का आइसोलेशन पूरा कर लिया है. इसी तरह से देश के दूसरे प्रदेशों से लौटे 2327 लोगों को होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है, जिसमें से 655 लोगों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जांचे के लिए जिले से 38 सैंपल भेजे हैं, जिनमें से 37 सेंपल निगेटिव प्राप्त हुए हैं तो वहीं एक सैंपल का रिपोर्ट आना अभी शेष है.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: पैसे लेकर मजदूरों को गांव पहुंचा रहे नक्सली, गांवों के कोरोना हॉट स्पॉट बनने की आशंका
कोविड-19: हादसे में टूट गया था हाथ, लेकिन कोरोना से निपटने ऐसे मदद कर रहे अब्दुल जब्बार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 8:59 AM IST