लॉकडाउन की वजब से फंसे मजदूरों की मदद की गई.
सांसद सन्नी देओल (MP Sunny Deol) और रीता बहुगुणा (Rita Bahuguna) से भी संपर्क किया गया. गुरदासपुर (Gurdaspur), अम्बेगांव पुणे (Pune), इलाहाबाद (Allahabad) क्षेत्र में फंसे मजदूरों तक मदद पहुंचाई गई.
मुंगेली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अलग-अलग जिलों के मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में फंस गए थे. बिलासपुर सांसद अरुण साव ( Bilaspur MP Arun Saw) को इस बात की सूचना मिली. सांसद ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ में फंसे मुंगेली (Mungeli) और बेमेतरा (Bemetara) जिले के तकरीबन 100 मजदूरों की मदद के लिए रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मजदूरों की समस्या से अवगत कराया. सांसद सन्नी देओल (MP Sunny Deol) और रीता बहुगुणा (Rita Bahuguna) से भी संपर्क किया गया. फिर गुरदासपुर (Gurdaspur), अम्बेगांव पुणे (Pune), इलाहाबाद (Allahabad) क्षेत्र में फंसे मजदूरों तक मदद पहुंचाई गई.
इन इलाकों में फंसे थे मजदूर
इसी तरह लोरमी विकासखंड के कई पंचायतों से तकरीबन 25 लोग पुणे में फंसे थे. मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार के करीब 36 मजदूरों के फंस होने की जानकारी भी मिली थी. इस पर सांसद साव ने संबंधित इलाकों के सांसदों से संपर्क कर फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने का आग्रह किया और सहायता करने के लिए सांसदों का आभार जताा.
सांसद अरुण साव ने मजदूरों तक मदद पहुंचाई.
सांसद ने कही ये बात
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 10:58 AM IST


