नक्सलियों के लूट की शिकायत दंतेवाड़ा पुलिस से की गई है. फाइल फोटो.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों की एक करतूत का खुलासा हुआ है. राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में 2 महीने का राशन एक साथ बांटा जा रहा है.
दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली ग्रामीणों के राशन में डाका डाल रहे हैं. ग्रामीणों को मिलने वाले दो महीनों के राशन में नक्सली उसे दो हिस्सो में बांट रहे हैं. एक हिस्सा नक्सलियों का तो दूसरा ग्रामीणों का. दंतेवाडा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉकडाउन में नक्सलियों की हालात भी खराब हो चुकी है. कहीं से उनके पास पैसों का स्रोत आना बंद हो चुका है. इसलिए नक्सली अब ग्रामीणों के मिलने वाले राशन को हो लूट रहे है.
इन इलाकों से मिल रही शिकायत
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. पल्लव के मुताबिक अरनपुर, बारसूर और कटेकल्याण थाना क्षेत्र से राशन लूटने की लगातार खबर मिल रही है. इसके साथ ही नक्सलियों ने ग्रामीणों पर हर परिवार से 500 रुपये वसूलने की बात भी सामने आ रही है. सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. जबकि नक्सली ऐसे समय मे भी ग्रामीणों के राशन की लूटमारी कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खेमें में लॉकडाउन के दौरान रसद समाग्रियों का आभाव हो गया है. इसी के चलते वे अब राहत के तौर पर ग्रामीणों को दिए जाने वाली समाग्रियों को लूट रहे हैं. बताया गया कि नक्सलियों ने ग्रामीणों से प्रति परिवार 500 रुपए तय किया है, साथ ही वे आधे राशन को ग्रामीणों से उनकी गाड़ी में ही पहाड़ के नीचे तक ले जा रहे हैं. फिर उसे अपने ठिकाने तक पहुंचा रहे हैं.ये भी पढ़ें:
कोविड-19: एक 16 साल के लड़के ने 21 लोगों को किया संक्रमित, बढ़ाई छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता
मानसिक रूप से बीमार को तबलीगी जमात का सदस्य बताकर दी गालियां, FIR दर्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 10:52 AM IST


