कोरोना पीड़ितों की संख्या 150 के करीब
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण 01 से शुरू होकर शतक लगाते हुए अब 150 के करीब पहुंच चुका है. शुक्रवार को जिन 16 नए मामलों की पुष्टि हुई उसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 148 तक पहुंच गई. जबकि एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह संख्या शतक से 11 अंक दूर 89 तक पहुंच चुका है. छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से कोरोना पैर पसार रहा है ऐसा लगता है कि जल्द एक्टिव मरीजों की संख्या भी शतक लगा लेगी.
28 में से 17 जिले कोरोना की ज़द मेंछत्तीसगढ़ में कुल 28 जिलों में से 17 जिलों तक कोरोना पैर पसार चुका है. मौजूदा स्थिति में एक्टिव मरीज 16 जिले में है जबकि दुर्ग जिला कोरोना मुक्त हो चुका है.
एक्टिव केस के आंकड़े:
कोरबा- 13
कांकेर- 04
बेमेतरा- 01
रायपुर- 01
बालोद- 14
जांजगीर- 14
राजनांदगांव- 09
बलौदाबाजार- 08
बिलासपुर- 09
रायगढ़- 05
सरगुजा- 03
कवर्धा- 02
गरियाबंद- 01
कोरिया- 01
सूरजपुर- 01
मुंगेली- 03
तमाम इंतजामों पर कोरोना संक्रमण भारी
सात राज्यों की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह पहले तक कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रित मानी जा रही थी. मगर महज 6 दिनों में ही ऐसा लगने लगा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने, चेन को तोड़ने के तमाम इंतजामों पर कोरोना संक्रमण भारी है. क्योंकि जिस रफ्तार से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ते जा रही है आने वाले दिनों के लिए चिंताजनक माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
12 दिनों से अजीत जोगी के ब्रेन में कोई एक्टिविटी नहीं, हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टरों ने दी ये जानकारी
कोलकाता जाने बनाया पास, फिर क्वारंटाइन सेंटर से भागा आगरा से लौटा युवक, खोज रही रायपुर पुलिस


