गरीबों की मदद की जा रही है.
सुकमा (Sukma) जिले के कई ऐसे गांव है जहां बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
वहीं, सुकमा के सोनाकुकानार गांव में ग्रामीणों को राशन बांटा गया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीणों को एक जगह एकत्रित किया गया. फिर सभी ग्रामीणों को कैसे सही तरीके से हाथ धोया जाता है बताया गया. साथ ही कोरोना को लेकर क्या सावधानी बरतनी है, इसके बारे में भी बताया गया. इसके बाद सरपंच कोसाराम की मदद से सभी पंचायत के ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री बांटी गई. वही बाहर से आ रहे मजदूरों को पहले अस्पताल भेजा जाए, इसको लेकर भी जानकारी दी जा रही है. सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप होने के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है.
अधिकांश गांव में प्रवेश बन्द
जिले के कई गांव ऐसे है जहां प्रवेश बंद है. अधिकांश जगहों पर ग्रामीणों ने खुद ही रास्ता जाम कर दिया है. कई जगहों पर नाका लगा दिया गया है, तो कई जगह सड़कों पर लकड़ी डालकर बंद कर दिया गया. साथ ही बिना अनुमति के प्रवेश पर जुर्माना भी लगाया गया है. चर्चा करते हुए दुर्गेश राय ने बताया कि मंत्री कवासी लखमा के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की कवायद की जा रही है.तो वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सुकमा जिले में कोई भी परिवार या मजदूर भूखा ना सोए इसको लेकर प्रशासन और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. साथ ही हमारे पंचायत प्रतिनिधि भी अपने-अपने इलाके में नजर बनाए हुए है. कोरोना से निपटने के लिए हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी.
ये भी पढ़ें:
Lockdown: वाराणसी में हुआ मां का निधन, अंतिम दर्शन के लिए रायपुर से पैदल ही चल पड़ा बेटा
COVID-19: रायपुर का शास्त्री मार्केट पूरी तरह बंद, बैरिकेटिंग कर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 28, 2020, 11:08 AM IST


