Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedCovid-Heart Disease: कोरोना के बाद कहीं हार्ट अटैक से न हो जाए...

Covid-Heart Disease: कोरोना के बाद कहीं हार्ट अटैक से न हो जाए मौत, ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत करवा लें चेकअप – heart disease symptoms people developed chest pains post covid should get a heart checkup immediately

कब होता है हार्ट फेल

हार्ट फेलियर किसी भी व्यक्ति को तब होता है, जब हृदय की मांसपेशियां रक्त को पंप करने की क्षमता खोने लगती हैं या फिर हृदय पंप करना कम कर देती हैं। इसके चलते रक्त धमनियां पतली होने लगती है और खून का सही से प्रवाह नहीं हो पाता।

समय पर इस समस्या का पता लगने से मरीज का इलाज आसानी से हो जाता है। लेकिन अगर ऐसे में आपको यह समस्या है और आपने जांच नहीं कराई तो स्थिति अधिक गंभीर भी हो सकती है।

हार्ट पर इस तरह असर डालता है कोविड-19, दिखते हैं ये गंभीर लक्षण

कोरोना के दौरान चेस्ट में पेन हो तो करवाएं हार्ट चेकअप

अगर आप कोरोना से ठीक हुए हैं और आपको पहले से हृदय से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है तो सबसे पहले आपको डॉक्टर की जांच करानी चाहिए। इसके अलावा वह लोग जिन्हे कोरोना के दौरान चेस्ट में पेन होने की समस्या थी, उन्हे भी बिना समय गवाएं हृदय की जांच करानी चाहिए।

साथ ही वह लोग जो जिनके हृदय की मांसपेशियां कमजोर हैं और वह दवाइयों का सेवन कर रहे हैं उन्हे भी जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि जांच के जरिए पता लगाया जा सकता है कि कोरोना का आपके हृदय के मसल्स पर क्या असर हुआ है। समय पर जांच कराने से आप हार्ट फेलियर जैसी गंभीर समस्या से बचे रह सकते हैं।

बाथरूम में ही सबसे ज्‍यादा क्यों आते हैं Heart Attack, अधिकतर लोग करते हैं 3 गलती

​मरीज का इलाज

हृदय से जुड़ी समस्या होने पर शुरुआती दिनों में मरीज का इलाज दवाइयों के जरिए ही किया जाता है। वहीं अगर हार्ट फेलियर की स्थिति आती हैं तो मरीज का हृदय सही से कार्य कर सके इसके लिए एक एलवीएड नाम का उपकरण लगाया जाता है। इसके अलावा हार्ट ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि एलवीएड उपकरण के जरिए हृदय सही प्रकार रक्त पंप करता है। आज के समय में यह उपकरण एक सबसे बेहतर और सुरक्षित उपचार है।

​हार्ट फेल होने के लक्षण

  • सांस लेने में कठिनाई
  • कमजोरी और थकान
  • टखनों, और पैरों में सूजन
  • अनियमित और तेजी से दिल की धड़कन
  • एक्सरसाइज करने में दिक्कत आना
  • लगातार खांसी
  • वजन का तेजी से बढ़ जाना
  • भूख की कमी
  • पेशाब करने की इच्छा बढ़ जाना

कोविड के लक्षण होने पर भी क्यों निगेटिव आ रही है रिपोर्ट, जान लीजिए कहां हो रही है गलती

​डॉक्टर से कब कराएं जांच

अगर आप भी कोरोना से ठीक हो गए हैं और आपको इसी तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद उपचार ना करें ना ही किसी तरह का अंदाजा लगाएं। बल्कि तुरंत डॉक्टर से बात करें और अपने हार्ट की जांच कराएं।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k