बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। इस बीच चुनाव प्रचार में हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन पर हुए भारी खर्च ने सभी को चौंका दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए और महागठबंधन ने दो चरणों में कुल 1600 घंटे उड़ान भरी।
एनडीए के स्टार प्रचारकों ने 1200 घंटे उड़ान भरी, जबकि महागठबंधन के नेताओं ने 400 घंटे। कुल 770 हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन प्रचार में लगाए गए, जिससे एक दिन का औसत खर्च करीब ढाई करोड़ रुपये बैठा।2020 के मुकाबले इस बार हवाई यात्रा का खर्च कई गुना बढ़ा है — तब सभी दलों ने मिलकर लगभग 26 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि 2025 में यह बढ़कर 45 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें एनडीए का खर्च 34 करोड़ और महागठबंधन का 11 करोड़ रुपये रहा।


