नई दिल्ली। शिक्षक बनने का सपना संजो रहे युवाओं के लिए नया मौका है। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आवेदन सुधार विंडो अब ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in खुल चुकी है। उम्मीदवार 2 जून तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। आवेदक अपने ब्ज्म्ज् जुलाई 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म में लॉग इन करके करेक्शन कर सकेंगे। करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को नाम, पेरेंट्स के नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, पहचान प्रमाण, कैटेगरी सहित अपने डिटेल्स में बदलाव करने की परमिशन है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई-अगस्त 2023 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा की सही तारीख लिखी होगी।