ओडिशा के कटक शहर के कई हिस्सों में हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।13 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई क्षेत्रों में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।हिंसा की शुरुआत कटक के दरगाह बाजार इलाके में हुई थी, जब एक विसर्जन जुलूस में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर आपत्ति जताई गई। इस झड़प में कटक के DCP सहित कई लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।राज्य के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज बंद का आह्वान किया है।