गुना के केदारनाथ मंदिर मार्ग का खतरा, सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रगुना, मध्य प्रदेश: गुना जिले की बमोरी विधानसभा में स्थित सदियों पुराना केदारनाथ मंदिर पिछले दो सालों से श्रद्धालुओं के लिए बंद है। मंदिर तक जाने वाला मार्ग जर्जर हो चुकी विशालकाय चट्टानों के कारण अत्यंत जोखिम भरा हो गया है, जिससे मंदिर और श्रद्धालुओं दोनों को खतरा है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सिंधिया ने पत्र में बताया कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ का रॉक मास रेटिंग (RMR) 40 और स्लोप मास रेटिंग (SMR) 28 पाया गया है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि किसी भी समय चट्टानें गिर सकती हैं।
सिंधिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को तुरंत निर्देश दिए जाएं ताकि चट्टानों को सुरक्षित रूप से हटाकर मंदिर का मार्ग दोबारा खोला जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि इस काम में देरी से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।