फरीदाबाद (हरियाणा)। फरीदाबाद में DAV कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल भारती ने कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि राहुल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके उसकी बहनों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था।
20,000 रुपये की मांग:
मृतक राहुल भारती का परिवार फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में रहता है और मूल रूप से बिहार का निवासी है। जानकारी के अनुसार, राहुल को व्हाट्सएप पर ‘शाहिल’ नाम के एक शख्स द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। ब्लैकमेलर ने तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी देते हुए राहुल से 20,000 रुपये की मांग की थी।
इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्र ने आत्महत्या जैसा भयानक कदम उठा लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हाई-टेक ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


