आज, 4 जुलाई 2025, यूथ आइकन और महान समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि है. 4 जुलाई 1902 को उनका निधन हुआ था, और इस दिन को स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
अपने जोशपूर्ण भाषणों के कारण विवेकानंद विशेष रूप से युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. उनके बचपन का नाम नरेंद्र दत्त था. ईश्वर की खोज में निकले नरेंद्र ने मात्र 25 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था. दुर्भाग्यवश, केवल 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, पर उनके विचार और शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं.