Tuesday, July 15, 2025
HomeUncategorizedDeepika Padukone stylist Shaleena Nathani: lifestyle when deepika padukone asked this question...

Deepika Padukone stylist Shaleena Nathani: lifestyle when deepika padukone asked this question to her stylist shaleena nathani after cannes

1/8

जब दीपिका पादुकोण के एक सवाल से टेंशन में आ गई थी स्टाइलिस्ट

जब दीपिका पादुकोण के एक सवाल से टेंशन में आ गई थी स्टाइलिस्ट

दीपिका पादुकोण यूं तो सीरियस नेचर की लेडी हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के भी कई ऐसे पहलू हैं जो सिर्फ उनके करीबी ही जानते हैं। ऐसे में जब ये करीबी इंटरव्यू देते हैं तो अदाकारा से जुड़ी कई बातें सामने आती हैं जो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि ‘अरे दीपिका ऐसी भी हैं’। ऐसी ही कुछ बातें इस ऐक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट शालीना नाथानी ने भी कुछ इंटरव्यूज में बताई थीं।

2/8

Cannes में मिली थी दीपिका को तारीफ

Cannes में मिली थी दीपिका को तारीफ

Cannes में एक से बढ़कर एक स्टाइल में दिखने पर दीपिका पादुकोण ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐक्ट्रेस की एक ड्रेस तो ऐसी थी जिसे वर्ल्ड फेमस सिंगर बियॉन्से तक बाद में एक इवेंट में पहनी दिखी थीं। इस फेस्टिवल के लिए दीपिका और उनकी स्टाइलिस्ट ने काफी समय पहले से तैयारियां करना शुरू कर दी थीं, जिससे ऐक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर हर दिन परफेक्ट लुक मिला था।

3/8

टेंशन में आई स्टाइलिस्ट

टेंशन में आई स्टाइलिस्ट

केन्स फिल्म फेस्टिवल खत्म हुआ तो दीपिका और स्टाइलिस्ट शालीना ने इस बात पर राहत की सांस ली कि रेड कार्पेट अपीयरेंस में सबकुछ परफेक्शन के साथ पूरा हुआ। हालांकि, शालीना कुछ सेकंड के लिए तब टेंशन में आ गईं जब दीपिका ने उनसे एक सवाल कर डाला।

4/8

यह था सवाल

यह था सवाल

परफेक्शन के लिए पहचान रखने वाली दीपिका ने रेड कार्पेट इवेंट्स खत्म होते ही शालीना से सवाल किया कि ‘अगले साल हम क्या करेंगे?’। यह सुनते ही थोड़ी देर के लिए स्टाइलिस्ट टेंशन में आ गई। दरअसल, शालीना ने बताया था कि इन चीजों को लेकर वह ऐंग्जाइटी में आ जाती हैं और दीपिका के सवाल ने भी उन पर ऐसा ही असर डाला था। हालांकि, बाद में दोनों ने हंसते हुए इसे सवाल को उस समय भूल जाना ही बेहतर समझा।

5/8

जब खो गई थी ड्रेस

जब खो गई थी ड्रेस

शालीना ने ये भी बताया था कि Cannes के लिए वे न्यू यॉर्क से जब लंदन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दीपिका को पहले दिन जो ड्रेस पहननी है वो खो गई है। यह सुनते ही वह शॉक में चली गईं। उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि उस समय उन्हें समझ ही नहीं आया कि वह क्या करें।

6/8

करने पड़े ये बदलाव

करने पड़े ये बदलाव

वैसे तो ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए बैकअप तैयार था, लेकिन ओरिजनल ड्रेस के नहीं मिलने पर कोई भी खुश नहीं था। इसे लेकर स्ट्रैटजी चेंज की गई और दीपिका को जो ड्रेस बाद में पहननी थी, उसे उन्हें पहले दिन पहनाया गया। बाद में खोई हुई ड्रेस भी मिल गई और उन तक डिलिवर कर दी गई। इसके बाद दीपिका ने सेकंड डे इस ड्रेस को पहन रेड कार्पेट पर अपना जादू चलाया।

7/8

स्लीक हेयर पर सवाल

स्लीक हेयर पर सवाल

ये तो मानना पड़ेगा कि बॉलिवुड में जिस तरह से दीपिका स्लीक हेयर बन कैरी करती हैं वैसा और कोई नहीं कर पाता। एक इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि क्या इस हेयर स्टाइल को दीपिका की ट्रेडमार्क स्टाइल बनाया जाएगा तो शालीना ने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे लोग हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि पूरा लुक कैसा लगेगा और उसी के मुताबिक, सबकुछ चुना जाता है। अगर किसी ड्रेस पर खुले बाल अच्छे नहीं लगेंगे तो जाहिर सी बात है कि बन स्टाइल बेहतर चुनाव होगा।

8/8

दीपिका पर रणवीर का असर?

दीपिका पर रणवीर का असर?

ये कई लोग कहते दिख जाते हैं कि दीपिका पर रणवीर के फैशन का असर होने लगा है, पर शालीना ऐसा नहीं मानती हैं। उन्होंने बताया था कि दीपिका हमेशा उस स्टाइल को फॉलो करती हैं जिसमें वह अच्छी लगें। ट्रेंड में जब नियॉन कलर आए तो ऐक्ट्रेस ने भी इन्हें ट्राई किया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर दो स्टाइलिश लोग एक-दूसरे पर थोड़ा असर भी डालें तो यह अच्छी बात है। (सभी फोटोज: इंस्टाग्राम@deepikapadukone, shaleena nathani)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100