फिल्म ‘कल्कि 2898’ के दूसरे पार्ट से बाहर होने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की पुष्टि करते हुए बताया कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी।
अपने पोस्ट में दीपिका ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि 18 साल पहले फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के दौरान शाहरुख खान ने उन्हें सिखाया था कि फिल्म बनाने का अनुभव और सहयोगी लोग किसी भी सफलता से ज्यादा मायने रखते हैं। इस सीख को अपनाते हुए, दीपिका अब शाहरुख खान के साथ अपनी छठी फिल्म में काम करने जा रही हैं।
इससे साफ हो गया है कि ‘कल्कि 2898’ में दीपिका के सफर का अंत हो चुका है, लेकिन वह शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्मी यात्रा जारी रखेंगी।