ग्वालियर,सांसद कंगना रनौत को मानहानि का नोटिस,किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिया गया है नोटिस, किसान संघर्ष समिति के नेता विश्वजीत रतौनिया एडवोकेट ने दिया नोटिस,नोटिस के माध्यम से दी है चेतावनी, सात दिन के अंदर नहीं मांगी माफी,तो विधिक कार्रवाई को रहें तैयार,विश्वजीत रतोनिया किसान संघर्ष समिति के अलावा ओबीसी महासभा के हैं राष्ट्रीय,किसानों को लेकर कंगना रनौत की विवादित टिप्पणी के बाद गुस्से में अंचल के किसानबाइट – विश्वजीत रतोनिया एडवोकेट, नेता किसान संघर्ष समिति ग्वालियर


