
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
खास बातें
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज सूरत में रोड शो
- सूरत महानगरपालिका चुनावों में आप बनी मुख्य विपक्षी पार्टी
- अगले साल के अंत तक गुजरात में विधान सभा चुनाव भी होने हैं.
सूरत/नई दिल्ली:
गुजरात (Gujarat) के नगर निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने और सूरत महानगरपालिका (Surat Municipal Corporation) में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चुने जाने के बाद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सूरत में रोड शो करने वाले हैं. केजरीवाल सूरत पहुंच चुके हैं. उनके स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूरत एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उनका कहना है कि अब लोगों के सामने नए विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी उभरकर आई है.
यह भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस चले गए हैं. आप सूत्रों ने बताया कि सुबह 11:00 बजे सरकारी सर्किट हाउस में अरविंद केजरीवाल का भाषण होगा. उसके बाद दोपहर 3:30 बजे मानगढ़ चौक से आप का रोड शो शुरू होगा जो शाम 5:00 बजे तक तक्षिला कॉम्प्लेक्स, वारछा रोड तक चलेगा. यह रोड शो 7 किलोमीटर लंबा होगा. रोड शो के अंत में अरविंद केजरीवाल का भाषण होगा.
गुजरात निकाय चुनाव में आप की शानदार एंट्री से कांग्रेस को झटका, केजरीवाल ने जनता को कहा- थैंक्यू
बता दें कि हालिया निकाय चुनावों में सूरत में AAP ने 27 सीटें जीती हैं. सूरत महानगरपालिका की कुल 120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप ने 27 सीटें जीती हैं. 27 सीटों के साथ आप मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. कांग्रेस का वहां खाता भी नहीं खुला. सूरत की जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर आप को मुख्य विपक्षी पार्टी बनाने में मदद की है. इसी वजह से अरविंद केजरीवाल खुद लोगों को शुक्रिया कहने आए हैं. गुजरात में अगले साल के अंत तक विधान सभा चुनाव भी होने हैं. आप की नजर उस पर भी है.
Source link