- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर इलेक्शन कमीशन सख्त
- डीसीपी राजेश देव नहीं कर सकेंगे चुनाव संबंधी काम
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी सख्ती दिखा रहा है. वहीं अब चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने DCP क्राइम ब्रांच राजेश देव को चुनावी ड्यूटी से हटाने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने डीसीपी को फटकार लगाई है. साथ ही ये भी साफ किया कि DCP राजेश देव को चुनाव संबंधी कोई काम नहीं दिया जाए.
दरअसल, DPC राजेश देव ने मीडिया में शाहीनबाग में गोली चलाने वाले कपिल गुज्जर और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच संबंध को लेकर मीडिया में बयान दिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी . वहीं चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम 6 बजे तक इसकी रिपोर्ट भी मांगी है.
बुधवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली के कमिश्नर को लिखे गए पत्र में लिखा है कि राजेश देव, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, क्राइम ब्रांच ने 4 फरवरी को जो मीडिया के साथ बात की थी जिसका राजनीतिक कनेक्शन था. चुनाव आयोग ने इस बयान पर आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: कपिल मामले में संजय सिंह का पलटवार, बोले- शाह के इशारे पर AAP को बदनाम कर रहे हैं DCP
चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश
यह भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य
क्या था डीसीपी का बयान?
दरअसल क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने कहा था कि अपनी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिलीं जो बताती हैं वह (कपिल) और उसेक पिता एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उसने इसका पहले ही खुलासा कर दिया है. हमने उसका 2 दिन का रिमांड लिया है. चुनाव आयोग ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है.
AAP ने की थी चुनाव आयोग से शिकायत
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत भी दी थी. डीसीपी राजेश देव के खुलासे पर पार्टी के नेता संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की थी. संजय सिंह ने कहा था कि किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस बयान दे रही है? जो फोटो जांच का हिस्सा है वो पहले ही भाजपा के पास कैसे पहुंच गया. चुनाव आयोग ने अब कार्रवाई की है.
बीजेपी ने बोला था हमला
डीसीपी के बयान के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि AAP के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की जनता ने आज ‘आम आदमी पार्टी’ का गंदा चेहरा देखा. राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगों ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया. पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों से संबंध सामने आ गए.’