https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Friday, November 14, 2025
HomeNationDelhi health minister Satyendra Jain on Coronavirus Lockdown serological survey - Coronavirus...

Delhi health minister Satyendra Jain on Coronavirus Lockdown serological survey – Coronavirus पर बोले सत्येंद्र जैन

Coronavirus पर बोले सत्येंद्र जैन- एक्टिव मामलों में दिल्ली अब 12वें स्थान पर

सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं सत्येंद्र जैन
  • दिल्ली में थम रहे हैं कोरोना के मामले
  • आज से शुरू हो रहा सीरोलॉजिकल सर्वे

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कोरोना मामलों पर कहा, ‘1195 केस कल आए थे. 1,35,598 केस कुल हो गए. एक्टिव केस 10,705 हैं. दिल्ली अब एक्टिव केस के मामले में अब 12वें नंबर पर आ गया है जोकि पहले दूसरे नंबर पर होता था. डबलिंग रेट देश का 21 दिन है और दिल्ली का 50 दिन के आसपास जा चुका है. 2932 लोग अस्पतालों में हैं, जो कुल बेड का 20 फीसदी है.’

यह भी पढ़ें

उन्होंने आगे कहा, ‘लॉकडाउन से हमने सीखा है. कोरोना को बढ़ने से रोकना है तो बेसिक चीज़ें फॉलो करना है. मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए और साबुन से हाथ धोते रहिए. लॉकडाउन के बावजूद भी केस बढ़ रहे थे.’ सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘यूपी में होटल खुले हुए हैं. दिल्ली के बॉर्डर के पास गाज़ियाबाद, नोएडा और हरियाणा में खुले हुए हैं. वहां केस बढ़ रहे हैं और खुले हुए हैं. LG साहब की मर्ज़ी है. मैं आपको वास्तविक स्थिति बता सकता हूं कि अनलॉक के लिए जब केंद्र ने घोषणा की थी, इजाज़त दी थी. हम चाहते थे कि अगर कर दिया जाता तो बेहतर रहता.’

Coronavirus in India: बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 57,118 नए मामले, 700 से ज्यादा की मौत

सीरोलॉजिकल सर्वे को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज (शनिवार) से दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू हो रहा है. सीरोलॉजिकल सर्वे में ब्लड का सैंपल लिया जाता है और चेक किया जाता है कि आपके शरीर मे एंटीबॉडी बनी हैं या नहीं. अगर पॉजिटिव आया तो इसका मतलब है कि कोरोना हुआ था और आप ठीक हो गए. एंटीबॉडीज बन चुकी हैं शरीर में. पहले सीरोलॉजिकल सर्वे हुआ तो रिपोर्ट आई कि 24 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी बन चुके हैं. तो ये चलने लगा कि 24 फीसदी लोग पॉजिटिव हैं लेकिन 24 फीसदी लोग पॉजिटिव नहीं हैं बल्कि पॉजिटिव होकर लोग ठीक हो चुके हैं. अब हम देखना चाहते हैं कि एक या डेढ़ महीने के बाद उसमें कितना फर्क आया है. पिछली बार 24 फीसदी था, इस बार देखना चाहते हैं कि कितना फर्क आया है.’

Unlock3: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के दो अहम फैसले खारिज किये

सत्येंद्र जैन ने सीरोलॉजिकल सर्वे के सैंपल साइज पर कहा, ‘ये साइंटिफिक होता है. सारे एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स के हिसाब से किया जाता है. बहुत ही टेक्निकल है. किसका सैंपल लिया जाएगा, किस एरिया से लिया जाएगा, पूरी दिल्ली को रीप्रेसेंटेटिव बनाकर उस हिसाब से किया जाएगा.’

अरविंद केजरीवाल ने कोरोना योद्धा डॉ. जावेद के परिजनों को दिया एक करोड़ की सहायता राशि

जैन ने गौशालाओं का बकाया पैसा न देने पर MCD के आरोप पर कहा, ‘दिल्ली सरकार ने MCD का जो बकाया है, वो दे दिया है. सारा काम तो वहां करप्शन से चलता है. लेंटर भी डालना हो तो जितना टैक्स इकठ्ठा करते हैं, उससे तीन-चार गुना तो हर लेंटर पर ले लेते हैं. बस पैसा बनाने की मशीनरी बन गई है MCD. एक ही बात कहना आता है कि पैसा नहीं है.’

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam